सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी को सपा कार्यकर्ता के द्वारा जोरदार स्वागत किया। सहारनपुर मे समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी का सपा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने स्वागत करने पर सपा के पदाधिकािरयो व कार्यकर्ताओ को आभार व्यक्त करते कहा कि सपा विधायक आशु मलिक के प्रयासो से मुझे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा महानगर अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वाहन कर पार्टी को मजबूत करने का काम करुगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरफराज खान, टिन्कू अरोड़ा, नुर, आलम, अल्दुल गफ्फर, सुदेश गुजर, शाहिद मंसुरी, समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।