हर्षाेल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया आशीर्वाद समारोह

सहारनपुर। सरस्वती विहार सीनि यर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह परंपरागत हर्षाेल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम को बच्चों के भावी जीवन की शुभकामनाओं की परिकल्पना में शुभमस्तु नाम दिया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, हवन तथा दैनिक प्रार्थना के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सेठी, प्रधानाचार्या श्रीमती राशि पुंडीर, अधीक्षिका श्रीमती मंजू जैन, शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता भाटिया पूर्व प्रबंधक श्री यशपाल भाटिया, तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री राजीव कालिया ने विशिष्ट अतिथि साध्वी सुदीक्षा देवी जी सरस्वती (शिष्या श्री स्वामी रामानंद जी सरस्वती ,नकुड़ वाले बाबा) को दुशाला उढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। 

विद्यालय की छात्र परिषद की प्रधानमंत्री वैष्णवी तिवारी ने कार्यक्रम का परिचय देते हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।  उसके पश्चात प्रथम प्रस्तुति के रूप में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया-जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद ही जीत है। इसके पश्चात विद्यालय के विशिष्ट प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। 

विद्यालय की प्रबंधन समिति के द्वारा ऑल राउंडर छात्रा वर्ग के लिए के लिए किरण सोनी, छात्र वर्ग के लिए दिव्यांशु तिवारी, सर्वश्रेष्ठ पंक्चुअलिटी एंड रेगुलेरिटी के लिए दिव्यांशु तिवारी, सर्वश्रेष्ठ आर्ट एंड क्राफ्ट के लिए प्रिंसी, सर्वश्रेष्ठ वक्ता के लिए कीर्ति बत्रा, सर्वश्रेष्ठ अनुशासनात्मक विद्यार्थी के लिए विधि तोमर, सर्वश्रेष्ठ गायक अविरल, सर्वश्रेष्ठ इंस्ट्रूमेंट प्लेयर के लिए मोहन गगनेजा, सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन मुस्कान चौहान, ताइक्वांडो ईशु चौहान, सर्वश्रेष्ठ डांसर गौरी शर्मा, एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड विज्ञान वर्ग में राघव सेतिया तथा कॉमर्स वर्ग के लिए चिराग गंगा को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 12 की पुरस्कृत सर्वश्रेष्ठ वक्ता कीर्ति बत्रा ने विद्यालय के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा , मैंने जो भी कुछ सीखा है वह मेरे अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही परिणाम है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 11 की अवनी एक भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। कक्षा 12 के सर्वश्रेष्ठ चयनित गायक अविरल ने एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  दिव्य स्वरूपा साध्वी सुदीक्षा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा प्राप्त करना  सबका संवैधानिक अधिकार है किंतु वह शिक्षा उत्तम आदर्शों वाली होनी चाहिए इस बात का ध्यान रखना भी हमारा ही कर्तव्य है। शिक्षक विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व को तराशने का कार्य करते हैं, इसलिए शिक्षकों के द्वारा दी गई शिक्षा का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व है। सरस्वती विहार विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्रदान कर रहा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राशि पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के द्वारा दी गई शिक्षाओं को सदा याद रखें और उन्हें अपने जीवन में भी उतारें। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना शुभ आशीर्वाद तथा भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी सुदीक्षा देवी जी सरस्वती, सौम्या सरस्वती जी, विद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सेठी जी, कोषाध्यक्ष श्री राजीव कालिया जी,श्री यशपाल भाटिया, प्रधानाचार्या श्रीमती राशि पुंडीर, अधीक्षिका श्रीमती मंजू जैन शैक्षिक समिति की अध्यक्षा श्रीमती सरिता भाटिया, शैक्षिक संयोजक संदीप सिंह राणा, श्रीमती शीतल मनचंदा, श्रीमती पूजा मल्होत्रा समस्त अध्यापक गण तथा कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।