ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएचसी क्षेत्र की लगभग समस्त आशा बहुओं एवं आशा संगीनियों द्वारा सीएचसी अधीक्षक को एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा उक्त पांच सूत्रीय मांगे न स्वीकार किए जाने पर सीएचसी महमूदाबाद की आशा बहु एवं आशा संगिनी समस्त विभागीय कार्य का अनिश्चित काल तक बन्द करने पर मजबूर है।
और उक्त परिस्थियों में सीएचसी महमूदाबाद की आशा बहुओं एवं आशा संगीनियों को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित न किया जाए । उक्त ऐसे तमाम कई अन्य मांगों को लेकर उक्त आशा बहुओं एवं आशा संगीनियों के द्वारा एक ज्ञापन सीएचसी महमूदाबाद डॉक्टर आशीष कुमार वर्मा को दिया गया। इस दौरान वहां पर लगभग समस्त आशा बहुओं समेत आशा संगिनी मौजूद रही है।