बिलरियागंज/आजमगढ। श्री रघुनाथ मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव रहे उन्होंने मुर्ती की प्राण-प्रतिष्ठा में उपस्थित रहे वहीं सैकड़ों की संख्या लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया लोगों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण,सीता, हनुमान जी के मुर्ती का अनावरण किया और मंदिर को स्ट्रीट लाइट दे दिया और भविष्य में फिल्म की शुटिंग करने का आश्वासन दिया और चले गए आयोजक के ऐम दुवे ,हरिश पाठक,ओमप्रकाश दुबे, अरुण दुबे, दुर्गेश दुवे, जिववोध, कमला दुवे, देवलास , गुड्डू, विजय आदि के सहयोग व ग्राम वासियों के सहयोग से यह प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रसाद आदि में भाग लेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहेंगे रहे वहीं आज सुबह राम लक्ष्मण सीता पवन सुत हनुमान जी की मुर्ति को गाजे बाजे के साथ बाबा भैरव जी स्तिथि छोटी सरयू नदी में स्नान कराते हुए महराजगंज, परशुरामपुर, रग्घूपुर डिप्टी छावनी होते हुए टीकर पैठान गांव स्थित मन्दिर में रक्खा गया है।
श्री रघुनाथ मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया