सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे के तत्वावधान में आयोजित सामाजिक सम्मेलन कलाल समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर किया गया। जिसमें कलाल समाज के कारणवाल वालिया जायसवाल भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। सम्मेलन में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी अध्यक्ष पुनीत त्यागी प्रथम महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक नरेश सैनी, राहुल लखनपाल शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शशि वालिया, सुखचैन वालिया, अल्पना तलवार, जिले में मंत्री सारिका वालिया, प्रमोद करनवाल की टोपरी के प्रधान अमित वालिया गदनपुर के प्रधान संजय वालिया जी टोपरी मंडल के महामंत्री प्रवीण वालिया, जगन्नाथ यात्रा के अध्यक्ष भारत करनवाल कलाल क्षत्रिय महासभा के मंडल महामंत्री संजीव करनवाल बॉबी उपस्थित हुए कलाल क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक विनीत करनवाल कहा हमारी बिरादरी हमारा समाज करनवाल वालिया जयसवाल सब भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को विजय श्री दिलाएंगे कलाल क्षत्रिय महासभा के सभी पदाधिकारी राजीव भरतरी विराट जायसवाल गगन कार्निवल अमित कंवल सत्य प्रकाश कंवल शरद जायसवाल नरेश जायसवाल दिनेश जायसवाल मनोज जायसवाल डॉक्टर अजय वालिया जी कुकू वालिया जी विनोद वालिया जी प्रमोद वालिया जी आदि लोग उपस्थित रहे ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील पवार भी मौजूद रहे।
कलाल समाज ने दिया भाजपा को समर्थन