समाधान दिवस में सैंतालिस शिकायतों में दो का निस्तारण, अनुपस्थित अफसरों का तलब हुआ स्पष्टीकरण

लालगंज, प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को सैंतालिस शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से अफसरो ने दो शिकायतों का निस्तारण किया। पुलिस परीक्षा को लेकर समाधान दिवस पिछले समाधान दिवस की जगह मंगलवार को आयोजित किया गया। हालांकि समाधान दिवस में गैरहाजिर दस अफसरों को एसडीएम ने अनुपस्थित करार दिया है। 

गैरहाजिर अफसरो से स्पष्टीकरण तलब किये जाने से प्रशासनिक गैलरी में हडकंप मच गया। समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की बीस तथा पुलिस की दस, विकास विभाग पांच, समाज कल्याण एक तथा बेसिक शिक्षा दो व अन्य विभागों की नौ रहीं। शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम लालधर सिंह यादव ने इनके निस्तारण को लेकर सम्बन्धित विभागीय अफसरों को कड़े निर्देश दिये।

 समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ रामसूरत सोनकर ने मिलकर राजस्व तथा पुलिस विभाग की एक एक शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कराया। एसडीएम ने अफसरों को कर्रा करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कागजी कार्रवाई की गयी तो शासन को जिम्मेदारों के खिलाफ आख्या संस्तुति की जाएगी। वहीं सीओ ने भी मातहत पुलिसकर्मियों को पुलिस से जुड़ी शिकायतों के मौके पर निस्तारण के निर्देश दिये। संचालन तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। 

वहीं समाधान दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से एसडीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है। दोपहर बाद अनुपस्थित अधिकारियों को जानकारी हुई तो हडकंप का माहौल बन गया। अनुपस्थित अधिकारियों में खण्ड विकास अधिकारी लालगंज व लक्ष्मणपुर, सहायक अभियंता लोनिवि, लघु सिंचाई, बीईओ लालगंज समेत लालगंज व संग्रामगढ़ तथा जेठवारा के थानाध्यक्ष स्पष्टीकरण के दायरे में लाये गये हैं।