कुशल वाटिका में लगा मेला

साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री का कुशल वाटिका से धोरीमन्ना की ओर हुआ विहार

बाड़मेर । बाड़मेर अहमदाबाद रोड़ स्थित कुशल वाटिका में शनिवार को मेले का आयोजन हुआ। कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में साप्ताहिक मेले का आयोजन हुआ। कुशल वाटिका में बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी व साध्वी मण्डल की पावन निश्रा में गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्तिमय मूलनायक भगवान मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल व केशर पूजा व आरती का आयोजन किया गया। 

परमात्मा के पक्षाल का लाभ मांगीलाल चुन्नीलाल सिंघवी रामसर, केशर पूजा का लाभ कमलादेवी बाबुलाल लूकड़ मोकलसर व आरती का लाभ राजेशकुमार शंकरलाल संखलेचा परिवार ने लिया। कुशल वाटिका ट्रस्ट द्वारा भाता प्रभावना दी गई और लाभार्थियों की अनुमोदना की गई। शनिवार मेले में बाड़मेर सहित आस पास से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजा कर कुशल वाटिका में विराजमान माता म.सा. रतनमाला श्रीजी को वन्दना कर कुशलक्षेम पूछी। 

शनिवार मेले के दौरान कुशल वाटिका उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, सहप्रचारमंत्री कपिल मालू, ट्रस्टी शंकरलाल बोथरा, कैलाश धारीवाल, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, चम्पालाल बोथरा, गौतमचन्द बोथरा, महावीर बोथरा रेल्वे, विपुल बोथरा, भरत संखलेचा, हिमांशु धारीवाल, रूपेश संखलेचा, जयेश श्रीश्रीमाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

साध्वी डॉ. विधुत्प्रभाश्री का कुशल वाटिका से धोरीमन्ना की ओर हुआ विहार-स्थानीय कुशल वाटिका से बहन म.सा. साध्वी डॉ. विधुत्प्रभा श्रीजी आदि ठाणा का शनिवार को सांयकाल में 05.00 बजे धोरीमन्ना की और विहार किया। बहन म.सा. का बाड़मेर में सांचौर चातुर्मास के बाद कुशल वाटिका मे विराजमान थे। 

बहन म.सा. को श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा अध्यक्ष बाबुलाल लालण सिद्धपुर के नेतृत्व में 11 फरवरी को श्री शांतिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा में पधारने की विनती की गई, जिस विनती को स्वीकार करते हुए शनिवार को धोरीमना की और विहार हुआ। बहन म.सा. 06 फरवरी को धोरीमना में नगर प्रवेश होगा और 07 फरवरी से 11 फरवरी तक अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रमों में निश्रा प्रदान करंेगे। बहन म.सा. का कुशल वाटिका से विहार के रात्रि विश्राम कुलदेवी संच्चियाय माता मन्दिर में होगा। यह जानकारी कुशल वाटिका सहप्रचारमंत्री कपिल मालू ने दी।