सहारनपुर। बेहट रोड स्थित श्री बालाजी धाम के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को धूमधाम से प्रभातफेरी निकाली गई, कई जगहों पर पुष्प वर्षा से प्रभातफेरी का स्वागत हुआ, श्री बालाजी के भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए, इसी क्रम में मंगलवार की सुबह प्रभातफेरी का शुभारंभ भूतेश्वर मन्दिर रोड़ निकट सैनी डेरी के पास कृष्ण कुंज कॉलोनी गली नम्बर-1 स्थित कश्यप समाज के निवास से धाम संस्थापक अतुल जोशी महाराज व अरुणा जोशी ने भगवान श्री बालाजी महाराज के स्वरूप के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस दौरान भक्त श्रीबालाजी के भजनों पर ख़ूब झूमे, भक्तों से अतुल जोशी महाराज ने कहा कि नियमित प्रातरूकाल प्रभु का स्मरण करने से भक्त को विशेष फल मिलता है, श्री बालाजी महाराज कलयुग के देवता हैं, सुबह-सुबह स्मरण करने से प्रभु प्रसन्न होते और अपने भक्त का कल्याण करते हैं, श्रीबालाजी की प्रभातफेरी का भव्य स्वागत कश्यप परिवार ने बड़े धूमधाम से किया है।
श्री बालाजी धाम के वार्षिकोत्सव पर प्रभातफेरी निकाली