बिंद्राबाजार आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव में 25 जनवरी को पुरानी रंजीत को लेकर आधा दर्जन गोलबंद मनबड़ों ने गांव निवासी महिला को लाठी डंडे लेकर घर पर चढ़कर गाली गलौज देते हुए मारपीट किया और जान मारने की धमकी दिया जिसकी सूचना वादिनी ने गंभीरपुर थाने में सूरज पुत्र अशरफी, रोहित पुत्र सरवन, धीरु उर्फ दुर्गेश पुत्रभुजी उर्फ दशरथ ,विनय पुत्र रामचंद्र ,राहुल पुत्र सरवन ,मोहित पुत्र सरवन आदि लोगों के खिलाफ नाम जद करते हुए तहरीर दिया।
तहरीर के आधार पर गंभीरपुर पुलिस ने धारा 323 ,,504,506 ,34 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक यशवंत सिंह द्वारा संपादित की जा रही थी विवेचना के दौरान प्राप्त वीडियो एवं अन्य साक्षो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 307 / 458 की बढ़ोतरी की गई उप निरीक्षक जसवंत सिंह हमराहियों के साथ विषहम मोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा बताया गया की मंगरवा गांव में 25 जनवरी को हुई मारपीट के आरोपी बिषहम मोड़ पर खड़े हैं कहीं जाने के फिराक में है मुखबिर द्वारा सभी आरोपियों को इशारे से बात कर हट गया पुलिस ने जैसे आरोपियों के तरफ बढी सभी भागने लगे जिनको दौड़कर पकड़ लिया गया सभी आरोपियों का चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।