ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सायपुर के मजरा चंदनपुर गांव में एक बुजुर्ग की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया। जिसमें 65 वर्षीय अवध राम पुत्र नत्था राम की उनके बेटे सजीवन ने जमीनी मामले को लेकर गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे किसी धारदार औजार से मृतक अवध राम के गले पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दी।
ऐसा आरोप मृतक की बेटी ने अपने सगे भाई आजीवन के ऊपर लगाया है। मृतक की बेटी ने यह भी बताया कि मेरी मां किरण देवी की मृत्यु अभी 12 दिन पहले हुई थी। और गुरुवार को उनकी तेरही होनी थी। लेकिन जब मृतक गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था। तभी उसके ऊपर किसी धारदार औजार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या कर आरोपी भाई सजीवन घटनास्थल से फरार हो गया।
जिसकी सूचना ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए घटना के सम्बन्ध में जांच पड़ताल शुरू की। उक्त घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 65 वर्षीय अवध राम की उनके बेटे सजीवन के द्वारा जमीनी मामले को लेकर हत्या कर दी गई।
आरोपी सजीवान का मानना था कि उसके पिता अपनी जमीन बेटी के नाम लिखवा देते है। जिससे सजीवान को शक था कि उसे पिता की जमीन में हिस्सा नहीं मिलेगा। पिता की जमीन न पाने के शक में बेटे ने बुजुर्ग पिता के गले पर धारदार औजार से प्रहार कर हत्या कर दी। उक्त मामले में पुलिस की टीमें गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है।घटना की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।