दबंग प्रधान व राजस्व अधिकारियों पर कश्यप समाज की जमीन कब्जाने का आरोप

पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंच लगाई न्याय की गुहार

सहारनपुर। जिला मुख्यालय पर ग्राम कृष्णी थाना रामपुर मनिहारान निवासी महिपाल कश्यप ने परिवार की महिलाओं मितलेश, ओमवती, सलेलता व बच्चों के साथ पहुंच पुलिस प्रशासन और दबंग प्रधान जगपाल व राजस्व विभाग के अधिकारियों पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है, महिपाल का आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंग पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की मिलीभगत से कब्जा कर रहे हैं, दबंग प्रधान और राजस्व अधिकारी उनकी पुश्तेनी जमीन को कब्जा करना चाहते है। 

जिसके सम्बन्ध में सिविल कोर्ट व हाई कोर्ट में भी केस दर्ज है, लेकिन दबंग प्रधान और राजस्व की टीम लगातार उनकी जमीन को कब्जाकर मेरे परिवार को बेघर करना चाहते है,  ऊक्त सम्बंध में महिपाल ने जिला मुख्यालय पहुंच जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है, महिपाल ने बताया कि ग्राम कृष्णी मे हमारे नाम खसरा नं0-153 की भूमि अंकित है, जिसमें हमने अपने मकान व फसल बो रखी है जिसके बराबर में खसरा नं0-154 है, जिसमें आबादी बनी हुई है, ग्राम प्रधान हमसे चुनावी रंजिश रखता है जिस कारण बार-बार हमारी जमीन को हडपना चाहता है। 

राजस्व विभाग के अधिकारी ग्राम प्रधान के कहने पर हमारे मकान आदि तोडना चाहते है, पहले हमारे पशु जला दिये गये थे जिसका अभी  तक राजस्व विभाग द्वारा कोई मुआवजा नही दिया गया है, राजस्व विभाग ग्राम प्रधान की कटपुतली बनकर कार्य कर रहा है, पीड़ित महिपाल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार में हम कश्यप समाज के व्यक्तियो पर राजस्व विभाग बेलगाम होकर हमे उजाडने का कार्य कर रहा है, उक्त सम्पत्ति के सम्बन्ध में एक वाद माननीय सिविल न्यायालय सहारनपुर में चल रहा है जो विचाराधीन है हमारी जमीन में राजस्व विभाग जबरदस्ती पानी की टंकी लगा रहा है। 

जो शासनादेश के विरूद्ध है, ग्राम प्रधान को हमने वोट नही दिया तो इसलिए ग्राम प्रधान के कहने पर हमारे विरूद्ध रोजना नये-नये मुकदमें करने पर आमदा है और लेखपाल व कानूनगो राजबीर सिंह कहते है कि मैं आपके विरूद्ध मुकदमा लिखा दूगा और आपको गांव छोडकर ही जाना पडेगा, पीड़ित महिपाल ने जिलाधिकारी को शिकायत पर जांच कर दबंग प्रधान व राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। महिपाल ने मीडिया को बताया कि अगर हमे इंसाफ नही मिलता है तो हम गांव से पलायन करने को मजबूर हो जायेगे।