नई दिल्ली : भारत से दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बात की और इतने बड़े लक्ष्य का पीछा न कर पाने पर भी अपनी राय दी है. स्टोक्स का मानना है कि हम भले ही मैच नहीं जीत पाए लेकिन इतने बेहतरीन खेल का हिस्सा बनना काफी अच्छा एहसास है. स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, "इस आखिरी पारी में हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा करे पाएंगे. ऐसे पलों में स्कोरबोर्ड पर लगे स्कोर का दबाव होता है लेकिन यहीं हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं".
स्टोक्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "एक और बेहतरीन खेल का हिस्सा हमारी टीम बनी है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए इसको लेकर हमने कोई बात नहीं की थी. कैसे खेलें इसके बारे में कोई सुझाव नहीं था. ड्रेसिंग रूम में हर कोई एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है, वे जाकर स्थितियों का आकलन करने और यह तय करने के लिए काफी हैं कि कैसे खेला जाए. मुझे यह (स्पिनरों को लेकर कप्तानी करना) बहुत पसंद आया. कल उन्होंने जो प्रदर्शन किया वह अविश्वसनीय था..उन्होंने शानदार परिपक्वता दिखाई है. एंडरसन अद्भुत है, दो गेंदबाज हैं जो अविश्वसनीय गेंदबाज हैं , बुमराह और एंडरसन."
इस जीत से भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया, इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गये पहले टेस्ट को 28 रन से जीता था. जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट हो गयी. इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट लिये. सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जायेगा. दूसरे टेस्ट में भारत के दिग्गज जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए.