मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में रोटरी क्लब कोन्टीनेंटल ने भारत विकास परिषद को हराया
सहारनपुर । मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब सहारनपुर कोन्टीनेन्टल एवं भारत विकास परिषद ‘सिद्धार्थ’ के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन स्थानीय जे.वी.जैन डिग्री कालेज के मैदान में किया गया।
मुख्य अतिथि रो.राजपाल सिंह, अति विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब कोन्टीनेंटल के असिस्टेंट गवर्नर कर्नल संजय मिड्ढा, जे.वी.जैन कालेज के प्राचार्य हरिओम गुप्ता, कालेज के सेक्रेटरी मोहित जैन ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।
टाॅस रोटरी क्लब सहारनपुर कोन्टीनेंटल के कैप्टन नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं भारत विकास परिषद के कैप्टन महापौर डॉ. अजय कुमार बीच हुआ। जिसमें रोटरी क्लब ने जीतकर सर्वप्रथम बैटिंग ली। टीम ने निर्धारित ओवर में 81 रन बनाये। 81 रन का टारगेट लेकर मैदान में उतरी भारत विकास परिषद 75 रन आउट आॅल आउट हो गयी।
मैच में नगर विधायक राजीव गुम्बर एवं महापौर डॉ. अजय सिंह ने क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ कराया। मैन आॅफ द मैच गुलशन कपूर, बेस्ट बोलर चेतन, बेस्ट प्लेयर-राहुल गांधी को दिया गया। मैच का आयोजन चमन सिंह चौहान एवं राजीव मदान किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर एवं प्रमुख समाजसेवी कर्नल संजय मिड्ढा ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में जो फिट है वही हिट है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक व्यायाम अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को स्वस्थ रखने का काम करते है। उन्होंने कहा कि इस मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन भी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए किया गया है। मैच की कमेन्ट्री स.एम.पी.सिंह चावला व संदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मदान, कपिल गोयल, नितिन अग्रवाल, तपेश ममगई, चमन सिंह चौहान, आशू गोयल, दीपा ममगई, पायल गांधी, पूनम मदान, संगीता शर्मा, आस्था शर्मा, नेहा सचदेवा आदि मौजूद रहे।