छात्रों ने बनाएं स्वादिष्ट व्यंजन
बाड़मेर । शनिवार को स्थानीय मथरीदेवी वृद्धिचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल एवं जीवणमल नेमीचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल में अभिभावक एवं शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा फूड स्टॉल का कार्यक्रम भी रखा गया। जिसकी अभिभावको ने बच्चों की तारीफ करते हुए हौसला अफजाई किया एवं लजीज फूड को खाने का आनन्द लिया। प्राचार्या सीमा राठौड़ ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक ज्ञान भी होना चाहिए। इसलिए इस बैठक के साथ फूड स्टॉल का कार्यक्रम भी रखा गया। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों की एमवीसी वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर शिखा भार्गव, जेएनसी प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावको ने तारीफ करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।