सहारनपुर। नेत्रदान व शरीरदान के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली संस्था रोशनी आई बैंक एवं रोशनी मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सूरज जैन एवं उनकी टीम को मानव सेवार्थ कार्य के लिए डॉ.श्राॅफ चैरिटेबल आईं हॉस्पिटल नई दिल्ली की टीम ने उनके इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर सूरज जैन ने कहा कि अंधता को अभिशाप बताते हुए कहा कि अंधता निवारण के लिए वे व उनकी टीम सतत् प्रयासरत है, इसलिए जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है तथा लोगों को नेत्रदान व शरीरदान के लिए पे्ररित किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सूरज जैन, डॉ.राखी नखावत, डॉ.सिमल ,डॉ.आभा ,डॉ. श्रेया ,डॉ.प्रशांत एडमिन विनय कुमार ,आमिर खान मौजूद रहे। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल टीम ने आई बैंक अध्यक्ष सूरज जैन को सम्मानित भी किया इस मौके पर डॉ.श्वेता,डॉ. सफीना, अश्विनी सिंह राठौर ,श्रीमती उपमा सिंह, हरप्रीत कौर,सिया कश्यप और भी अन्य लोग मौजूद रहे।