सहारनपुर। शहर के प्रतिष्ठित स्कूल आशा मॉडर्न इंटरनेशनल,जनता रोड पर सीबीएसई सहायक कार्यकारी अधिकारी डॉ० मंजीत सिंह जी ने स्कूल का दौरा किया। ज्ञात हो कि 27 देशो मे सीबीएसई की शाखाएं कार्य कर रही है और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खेल गतिविधि डॉ० मंजीत सिंह जी के नेतृत्व में संचालित होती है। स्कूल प्रबंधक श्री भव्य जैन और प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने उनका स्वागत किया और उनके आगमन पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर स्कूल खेल विभागाध्यक्ष श्री अमित चौधरी जो डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव भी है एवं श्री रविन्द्र शर्मा जो भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महानगर संयोजक, उप प्रधानाचार्य श्री मनु मल्होत्रा ने अतिथि का स्वागत सत्कार किया।
डॉ० मंजीत सिंह ने स्कूल की भव्यता को देखकर उसकी सराहना की और खेल क्षेत्र में उपलब्धियों पर किए कार्यों को सराहा। विगत वर्षों में कराए गए सीबीएसई खेलो को आगे भी संचालित करने पर विचार-विमर्श किया एवं आश्वस्त किया कि स्कूल में राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई की ओर से खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु अग्रिम सत्र मे अनुमति मिलेगी तथा खेलो को सहारनपुर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।
जिससे सीबीएसई खेल प्रतियोगिताओं को इस परिक्षेत्र मे भी बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर मोहित शर्मा, शुभम त्यागी, सतीश कुमार, पार्थ शर्मा, पूजा, भारती, रजनी, पायल, अभिषेक, अंकुश, मनिंदर आदि मौजूद रहे।