ब्रेकरी स्वामी के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

लूट के मुकदमें में वांछित 3 शातिर अभियुक्तो को किया गिरफ्तार किया

सहारनपुर। ब्रेकरी स्वामी के घर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट के मुकदमें में वांछित 3 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया, कब्जे से लूट की नकदी व अवैध असलाह व कारतूस बरामद किया गया। 

एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते ब्रेकरी स्वामी के घर पर हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट के मुकदमें में वांछित 03 शातिर अभियुक्त आस मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद, सुधीर उर्फ लक्की पुत्र सतीश व अन्जार पुत्र जसीम आलम को सकलापुरी रोड पर श्यामनगर की तरफ बाग से पहले कोने के प्लाट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से लूट क 33,600 रूपये, 01 चाकू व 01 तमंचा सहित 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। 

पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हम तीनों व हमारे साथी नवीन सैनी, जहांगीर तथा अनिल यादव के द्वारा आस मौहम्मद के फक्ट्री व घर में बैठकर योजना बनाई थी कि पैसों की तंग्गी चल रही है जिसके लिए किसी घटना को अन्जाम देना है जिस पर नवीन द्वारा बताया गया कि मैं मदनपुरी कालोनी में पहले भी पूनम बेकरी वाले दुकानदार के साथ घटना कर चुका हूँ तथा यह दुकानदार पूरा दिन गोल कोठी पर पूनम बेकरी पर दुकानदारी करता है और रात को करीब 11-12 बजे पूरे पैसे लेकर मदनपुरी कालोनी में अपने घर आता है। 

जिस पर सभी की सहमति बनने पर योजनाबद्ध तरीके से दिनाँक 26.01.2024 की रात्रि में हम सब लोग लूट की घटना को अन्जाम देने के लिए मदनपुरी कालोनी के गेट व गलियों में रेकी कर खड़े हो गए थे तो समय करीब 12 बजे पूनम बेकरी वाला दुकानदार स्कूटी से अपने घर पर गया तो नवीन द्वारा बताया गया कि यह आदमी बेकरी का दुकानदार है। 

जिस पर नवीन व जहाँगीर व लक्की व अनिल यादव उस आदमी के पीछे-पीछे घर के अन्दर घुस गए, उसके थोड़ी देर बाद चारो लोग घटना को अन्जाम देकर मोटरसाइकिल से वापस आश मौहम्मद के घर आ गए। जहाँ पर आश मौहम्मद व अन्जार पहले से ही बैठे इन्तजार कर रहे थे, जो लूट के रुपये आए थे वह हम सबने आपस में बाँट लिए थे, हम तीनों के हिस्से में जो पैसे आए थे। उसमें से खर्च होने के बाद जो बचे थे जो आपको हमारे पास से मिले है। करीब 9 साल पहले भी नवीन सैनी ने अपने साथी नितिन व खुसतर के साथ मिलकर युधिष्ठिर के यहां लूट की थी।