रांची : जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को आज ईडी कोर्ट में पेश किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हेमंत सोरेन को कोर्ट लाया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद हेमंत सोरेन के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। हेमंत सोरेन के समर्थकों ने जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा लगाए। साथ ही हेमंत सोरेन मत घबराना, हम तुम्हारे साथ के नारे लगाए। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ईडी ने हेमंत सोरेन की फिर से 7 दिनों की रिमांड मांगी है, लेकिन कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन की 5 दिनों की रिमांड दी है।
कोर्ट में हुई हेमंत सोरेन की पेशी, फिर से 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजे गए पूर्व सीएम