नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में 281 रन से पटखनी दी। न्यूजीलैंड (NZ vs SA 1st Test) ने इस जीत के साथ ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। माउंट मॉनगनुई में खेले गए इस मैच में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड को बंपर फायदा हुआ है। WTC Points Table में न्यूजीलैंड टीम ने पहला स्थान हासिल कर लिया। कीवी टीम की जीत से भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा नुकसान हुआ।
दरअसल, बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA 1st Test) को पहले टेस्ट में 281 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी 511 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी केवल 162 रन पर ढेर हुई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 349 की बढ़त मिली।
कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी 179/4 के स्कोर पर घोषित करके दक्षिण अफ्रीका के सामने 529 रन का टारगेट रखा। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी 247 रन पर ऑलआउट हुई और ये मैच कीवी टीम ने जीत लिया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर 24 प्वाइंट्स के साथ पहुंच गई। न्यूजीलैंड का प्वाइंट्स परसेंटेज 66.66 का है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 मैचों में से 6 में जीत हासिल कर 66 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
कंगारू टीम का प्वाइंच्स परसेंटेज 55 का है। वहीं, भारतीय टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। भारत ने 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल किए और भारत के 38 प्वाइंट्स है। टीम इंडिया का प्वाइंट्स परसेंटेज 52.77 का है।
बता दें कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 106 रन से हराया था और इस मैच में मिली जीत के भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी।