निगम में शामिलए 32 गांवों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें नगर निगम: आशु मलिक

सहारनपुर। सपा के देहात विधायक आशु मलिक ने नगर निगम में शामिल देहात विधानसभा के 32 गांव को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की है। विधानसभा में चल रहे विशेष बजट सत्र के दौरान विधायक आशु मलिक ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि आज देश बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है महंगाई ने हर वर्ग की कमर तोड़ दी है और नफरत का माहौल बनाया हुआ है। 

विधायक आशु मलिक ने कहा कि उनके क्षेत्र कास्ट कला के रूप में विश्व विख्यात है लेकिन वुडन सिटी में मूलभूत सुविधाएं नहीं है और जो लोग अपने घरों में छोटा-मोटा लकड़िया काम करते हैं उन्हें विद्युत विभाग नगर निगम प्रताड़ित कर रहा है। विधायक आशु मलिक ने कहा कि उनकी देहात विधानसभा में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं है एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना कराई जाए साथ ही साथ नगर निगम में शामिल देहात विधानसभा के 32 गांव में सड़क बिजली पानी की मूलभूत समस्याओं के निवारण हेतु विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए।