आजमगढ़। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की गुरूवार को 31 सदस्यीय जिला कमेटी सहित दसों विधानसभाओं के अध्यक्ष के नामों की घोषणा की गयी। पार्टी कार्यालय पर कमेटी की घोषणा जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हकीम बेग ने करते हुए बताया कि जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिर्जा सलीम बेग, राशिद आजमी, अबु तालिब, इफ्तेखार आलम, जावेद आलम डम्पी, मुसर्रफ अली आजमी, स्नेहलता भट्टी ईसाई, मोहम्मद अनीस, नदीम खान, मोहम्मद हामिद, मो सेराज को दी गयी ।
वही महासचिव अख्तर इम्तेयाज सोनी, कोषाध्यक्ष मिर्जा अब्दुल्ला बेग व जिला सचिव सफर शेख, मो. साकिब, आलम खान, मोईन शेख, मो. हाजिम मुराद, अबुल फैज, फरहान अहमद, सेराज सिद्दीकी, शहबाज खान, मेराज अहमद, मो. तारिक, एजाज अहमद को नामित किया गया. साथ ही सदस्य के रूप में अशफाक अहमद, कामिल खान, सरदार गुरूप्रीत सिंह, मेराज, मरजीना के नाम पर मुहर लगायी गयी।
इसके साथ ही सभा के
सदर विधान सभा का अध्यक्ष जमील अहमद, गोपालपुर विस का खालिद जफर, निजामाबाद का महमुदुल हसन, मेंहनगर विस का कफील अहमद खान, विस लालगंज सहीम खान, फूलपुर का हारून राशिद, विस दीदारगंज का अबु हुजेफा, मुबारकपुर विस का अरबाज, सगड़ी विस का नौशाद अहमद एवं अतरौलिया विस का मुनव्वर अली को अध्यक्ष बनाया गया।
जिलाध्यक्ष हाकिम बेग ने कहा कि जनपद के सभी कस्बों व ग्रामों के लगनशील समाजवादी कार्यकर्ताओं को कमेटी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सपा ने घोषणा पत्र में जो भी वायदे किये थे अखिलेश यादव सरकार ने उन सभी को पूरा किया है।
समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है। आगामी आम चुनाव में दिल्ली की गद्दी पर समाजवादियों का परचम लहरायेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव मेराज अहमद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते कहाकि संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से लग जाय और 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी का डंका बजाना है।