चित्रकूट । जनपद चित्रकूट में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में पालेश्वरनाथ इंटर कॉलेज पहाड़ी सेंटर पर प्रथम पाली में अनुज कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी तरौल नारायणपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ ने अपने स्थान पर रितेश पुत्र सुनील यादव निवासी माधवपुर थाना बख्तियारपुर जनपद पटना, (बिहार) परीक्षा परीक्षा देने हेतु बैठाया था ।
फर्जी अभ्यर्थी रितेश का फेस स्कैनिंग में आशंका होने पर परीक्षा समाप्ति के बाद रितेश उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूंछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया था। रितेश के कथन एवं शिनाख्त के आधार पर परीक्षा केन्द्र के बाहर इस घटना के षडयंत्र में शामिल करन कुमार पुत्र कुशेश्वर लाल निवासी नयाटोला माधवपुर थाना बख्तियार जनपद पटना, बिहार को भी गिरफ्तार किया गया था, दोनों के पास से फर्जी पहचान-पत्र बरामद हुआ था।
उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 26/2024 धारा 419/420/467/468/471/120(बी) भादवि0 व 6/10 उ0प्र0 परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया था। मूल अभ्यर्थी अनुज कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था, पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनाँक 19.02.2024 को प्रकरण उपरोक्त से सम्बन्धित मूल अभ्यर्थी अनुज कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अनुज कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी तरौल नारायणपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़।