IND vs ENG: शुभमन गिल का फ्लॉप शो जारी, नहीं लगा सके एक भी अर्धशतक

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप रहे। गिल ने हर बार की तरह इस दफा भी शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, पर 23 रन बनाने के बाद अपना विकेट तोहफे के तौर पर देकर चलते बने। गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में पिछले काफी समय से खामोश चल रहा है। शुभमन गिल का हाल टेस्ट क्रिकेट में पिछले एक साल से बेहाल है। गिल ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपना आखिरी शतक या अर्धशतक 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था। इसके बाद से गिल पिछली 10 पारियों में एक बार भी पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। लास्ट 10 इनिंग्स में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ 173 रन बनाए हैं। गिल शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन हर बार क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट गंवा दे रहे हैं।

शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। गिल ने हर बार की तरह दमदार आगाज किया और दो जोरदार चौके जड़े। गिल क्रीज पर सेट नजर आ रहे हैं, लेकिन तभी वह स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले की फिरकी में उलझ गए और कैच देकर चलते बने। 66 गेंदों का सामना करने के बाद गिल 23 रन बनाकर आउट हुए। लगातार फ्लॉप होने के चलते सोशल मीडिया पर फैन्स गिल को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी का जादू सिर चढ़कर बोला। अश्विन और जडेजा ने मिलकर छह इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अश्विन ने 68 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि जडेजा ने 88 रन देकर 3 विकेट निकाले।

वहीं, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह की झोली में भी दो-दो विकेट आए। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से सर्वाधिक 70 रन कप्तान बेन स्टोक्स ने बनाए।