IIT JAM 2024 Admit Card: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) आज यानी 08 जनवरी 2024 को आईआईटी जैम परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर जैम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
IIT JAM 2024 परीक्षा तिथि
जैम 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को पंजीकरण के समय बनाए गए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे नामांकन आईडी/ईमेल आईडी/पंजीकरण संख्या/मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक होगा। आईआईटी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईआईटी मद्रास 11 फरवरी को संयुक्त प्रवेश परीक्षा फॉर मास्टर्स (जेएएम 2024) परीक्षा आयोजित करेगा।
IIT JAM 2024 परीक्षा पैटर्न
आईआईटी जैम परीक्षा 180 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र में 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), 10 बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQs), और 20 संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न होंगे। सेक्शन ए में 1 अंक वाले 10 प्रश्न और प्रत्येक 2 अंक वाले 20 प्रश्न शामिल होंगे। सेक्शन बी और सी क्रमशः 20 और 30 अंकों के होंगे।
आईआईटी जैम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 22 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा। आईआईटी मद्रास इस साल एमएससी कार्यक्रमों के लिए 21 आईआईटी, 15 एनआईटी और 11 अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आईआईटी जेएएम परीक्षा आयोजित करेगा।