फतेहपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि मा0 सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्राम विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी, राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित अधिकारियो/कर्मचारियों एवं नागरिकों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई, साथ ही परेड का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय शंकर सिंह ने मा0 मंत्री जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मा0 मंत्री जी ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योकि जिसे हम सब गणतंत्र दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाते है, हम लोग आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर रहे है। आने वाले गणतंत्र दिवस को हम लोग अमृतकाल में मनाएंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित करना एक पुनीत कार्य है, जिसका सम्मान किया गया उससे हमे प्रेरणा लेकर समाज के प्रति अच्छे कार्य करना। देश की आजादी में हमारे जवानों का अतुल्यनीय योगदान है, देश को आजाद कराने में फतेहपुर के बलिदानियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लेखनी क्षेत्र में(श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी), राष्ट्रकवि श्री सोहन लाल द्विवेदी, क्रांतिकारी ठा0 दरियाव सिंह, जोधा सिंह अटैया, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्लाह खान जैसे वीरों ने देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। दोआबा की धरती इतिहास से भरी है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने पुलिस को भी आधुनिकता से जोड़ने का कार्य रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ा है और हम सबको मोदी जी के सपने को देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना चाहते है, के लिए हम सबको एकजुट होकर कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। मोदी जी की अध्यक्षता में जी–20 का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा अपनी उपलब्धियों की एक झलक दिखाई साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई,जिसकी मंत्री जी ने भूरी–भूरी सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश, अपर जिलाधिकारी(वित्त राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, मा0 भाजपा जिलाध्यक्ष, मा0 पूर्व जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।