लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज गुरूवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आएंगें। वह पूर्वांहन साढ़े ग्यारह बजे अठेहा क्षेत्र के अमांवा तथा अलावल पुर व एक बजे सांगीपुर में लोगों से मुलाकात करेंगें। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी अपराहन डेढ़ बजे बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगें। अपराहन दो बजे वह लालगंज में लोगों से मुलाकात करेंगें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी विज्ञप्ति में दी है।
विविध कार्यक्रमों में शामिल होंगे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी