लाभांश बढ़ोतरी के लिए कोटेदार हुए लामबंद

करनैलगंज/ गोण्डा। विकासखंड करनैलगंज के कोटेदार लाभांश व मानदेय की बढ़ोत्तरी के लिए लामबंद हो गये हैं। मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और राशन वितरण न करने का फैसला लिया। मंगलवार को नवीन गल्ला एवं फल सब्जी मंडी समिति में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता एसोसिएशन के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी। 

जिसकी अध्यक्षता देवीपाटन मंडल के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष रामप्रताप तिवारी ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि कोटेदारों के लाभांश व मानदेय के बढोत्तरी होने तक कार्य बहिष्कार रहेगा। कोई भी कोटेदार मशीन चालू नही करेगा। 

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व इसकी सूचना जिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से दी गयी थी।इस दौरान मनोज सिंह, दिनेश मिश्र, अरविंद सिंह, गोमती प्रसाद, मुफ़ीस खान, जयप्रकाश मिश्र, मनोज कुमार, कीर्तिवर्धन मिश्रा, हरिओम, राधारमन, आरिफ, जगदेव, विजय बहादुर समेत तमाम कोटेदार मौजूद रहे।