ब्यूरो , बांसडीह (बलिया) : क्षेत्र के तारडीला (भरवलिया) धनौती निवासी 17 वर्षीय इंटर का छात्र त्रिभुवन गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता 31 दिसम्बर को घर से अपने बुआ को लाने के लिए बिलरिया, नरही के लिए निकला था जो अब तक न तो बुआ के घर गया न ही घर वापस आया। पुलिस को सुचना देने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से परिजन काफ़ी दुःखी व निराश है।
घटना के बाद से ही परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों ने बताया की 31 दिसम्बर को वह एक बार फोन पर बताया की मै बुआ के घर के करीब हूँ घर पहुंच कर फोन कर रहा हूँ। लेकिन जब सांय को बिलरिया से उसके बुआ का फोन आया की अभी तक त्रिभुवन नहीं पहुंचा है तथा उसका मोबाईल भी बंद है।
यह सुनते ही परिजनों की चिंता बढ़ गयी तथा उसके खोज में निकल गये चारो तरफ खोजने के बाद एक जनवरी को खेजूरी थाने पर इसकी लिखित शिकायत देने के बाद कई बार थाने पर जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुआ तो परिजनों ने पुलिसअधीक्षक बलिया से मिलकर पुत्र के पता लगाने में मदद की गुहार लगाई है। इस घटना से क्षेत्र दहशत व्याप्त है।