नई दिल्ली। नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान एक इंजीनियर की मौत हो गई। रन लेते समय वह बीच पिच पर गिर पड़े और हार्ट अटैक के चलते इंजीनियर की मौत हो गई। इस दुखद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, विकास नेगी पेशे से एक इंजीनियर हैं। वह नोएडा में एक क्रिकेट मैच खेल रहे थे। इसी दौरान जब वह रन लेने के लिए दौड़े तब अचानक वह पिच पर गिर पड़े।
विकास नेगी के पिच पर गिरने के बाद तुरंत उनके पास अन्य खिलाड़ी पहुंचे और आनन फानन में विकास नेगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन विकास को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई और रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विकास कोविड का शिकार था, लेकिन स्वस्थ थे। खुद को फिट रखने के लिए वह अक्सर नोएडा और दिल्ली में क्रिकेट खेलते थे।
हाल ही के दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। पहले जहां बुजुर्गों में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखे जाते थे, अब युवाओं में इसके मामले ज्यादा देखने को मिल रहा है। 30 से 40 साल के युवा इसका शिकार बन रहे हैं।
बात करें अंतरराष्ट्रीय किक्रेट की तो ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट को हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता। आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए।
भारत की तरफ से ऋचा ने 34 रन की पारी खेली। इसके जवाब में 148 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने तीसरा टी20 मैच 7 विकेट से अपने नाम किया।