वृंदावनः कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा खुला तो बेड पर मिला विदेशी कृष्ण भक्त का शव

मथुरा : मथुरा के वृंदावन के एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कमरे में 60 वर्षीय विदेशी कृष्ण भक्त का शव मिला। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना वृंदावन के रमणरेती इलाके में मौजूद रशियन बिल्डिंग की है। 

मृतक की पहचान अमेरिकी नागरिक पॉल एंथनी ओडोनिल के रूप में हुई है। पॉल रशियन बिल्डिंग की तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 507 में तीन महीने से रह रहे थे। वो नवंबर 2023 में वृंदावन आए थे। पॉल 40 साल से इस्कॉन मंदिर से जुड़े हुए थे। वो वृंदावन आते-जाते रहते थे। पॉल को आखिरी बार 20 दिसंबर को उनके पड़ोसी गोवर्धन दास ने देखा था। गोवर्धन दास ने ही बदबू आने पर उनका दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अंदर से जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने होटल मैनेजर को खबर दी।

इसके बाद बिल्डिंग में मौजूद विदेशी भक्तों ने उनके कमरे के गेट की जाली काटा और देखा तो पॉल अंदर बेड पर लेटे थे। उनके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं थी। इस पर होटल के मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही पहुंचे। उन्होंने दूसरी चाभी से दरवाजा खुलवाया और देखा तो बिस्तर पर पॉल का शव पड़ा था और उसमें से बदबू आ रही थी। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी अमेरिकी दूतावास को भी दे दी। 

Popular posts
तीन में 1 महिला शिकार, पेट के निचले हिस्से में क्यों होता है असहनीय दर्द? जानिए कारण और बचाव
Image
जो फरा, सो झरा, जो बरा, सो बुतानों 
Image
फतेहपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री ने जनपद का कराया है विकास- जनता
Image
‘बालवीर रिटर्न्स ’ के बिलकुल नये सीजन में पहली बार देव जोशी टेलीविजन पर निभायेंगे नेगेटिव किरदार शुरू हो रहा है 5 अप्रैल से शाम 7 बजे सोनी सब पर
Image
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी शिक्षक दिवस पर सम्मानित
Image