रायबरेली। जनपद में तांत्रिक ससुर ने बहु को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। बताया जा रहा है कि भूत उतारने के नाम पर बहू को प्रताड़ित किया जा रहा है। बहू की बहन ने बताया कि सास ससुर ने भूत के नाम पर मेरी बहन को बहुत मारा है। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पूरा मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के इटोरा गांव का है।
जहां के रहने वाले एक युवक पर अपनी बहू को पीट-पीट कर भूत उतारने के नाम पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लग रहा है। बता दें कि अंधविश्वास की आड़ में ससुर ने अपनी बहू को पीट-पीट कर अधमरा कर डाला। बताया यह भी गया कि यह पूरी घटनाक्रम उस समय हुई जब मौके पर सास मौजूद थी। सास ने भी पूरा सहयोग इस पूरी घटनाक्रम में किया है। घायल महिला की बहन रमा ने बताया कि बहन के ससुराल वालों ने इन्हें पीट-पीट कर जान से मारने की कोशिश की है।
यही नहीं बहन ने आगे कहा कि बताया गया कि मेरी बहन का पेट और पैर दर्द कर रहा था, जब इस बात की जानकारी तांत्रिक ससुर को हुई तो ससुर ने मेरी बहन के पेट में लात मारा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पीड़िता की बहन ने और आगे बताया कि यह मेरी बहन के साथ ही नहीं जो लोग उनके पास आते हैं। उन सब के साथ वह यही हरकतें करता है। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई। अभी तक तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।