बरेली : इज्जतनगर के एक निजी स्कूल के छात्र से शिक्षक ने कुकर्म कर डरा धमकाकर घर से जेवर और नकदी मंगाई। शिक्षक ने शिकायत पर छात्र को जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक आरबी कुमार और प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पिता के मुताबिक उनका बेटा पांचवीं कक्षा का छात्र है। उसके साथ स्कूल में शिक्षक आर बी कुमार आए दिन अश्लील हरकत करते थे। आरोप है कि इस बीच शिक्षक ने उसके साथ कुकर्म किया। साथ ही घर पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पिता ने शिक्षक पर बेटे को जबरन शराब पिलाने का भी आरोप लगाया है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र से घर से नौ हजार रुपये मंगाए।
इसके अलावा छात्र से मां की सोने की अंगूठी मंगवाकर एक ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखकर 55 सौ रुपये लिए। आरोप है कि शिक्षक तीन महीने से बच्चे को परेशान कर रहे थे। बच्चे ने पहले कुछ नहीं बताया लेकिन जब उसके फूफा ने बात की तो उन्हें जानकारी दी।
पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी शिक्षक को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी जयशंकर सिंह ने बताया कि परिजन दो बार तहरीर बदल-बदल कर दिए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।