अमेठी। जनपद अमेठी के तहसील अमेठी अन्तर्गत ग्राम रामनाथपुर (बडा) महमूदपुर मे भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा अक्षत चित्र व पत्रक वितरण कर ग्राम वासियो से 22 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक सुन्दरकाण्ड हनुमान चालिसा सीताराम-सीताराम का जप करते हुए भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने व शाम को घर घर दीप प्रज्जवलित करने का आग्रह किया उक्त जन सम्पर्क कार्यक्रम मे अजय मिश्र, प्रमोद मिश्र, वृजनारायण मिश्र, पृथ्वीश मिश्र, अगम मिश्र, शाश्वत, शशांक, सुमित, अंश मिश्र, अमन, सुधीर आदि शामिल रहे।
भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा अक्षत चित्र व पत्रक किया गया वितरित