चित्रकूट । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने आज रामचरण पादुका यात्रा पथ की तैयारी के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किए। बताते चलें कि रामचरण पादुका भरतकूप से 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर रामायण स्थल में रुकेगी और रामायण स्थल पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन गायन सुश्री तृप्ति शाक्या मुंबई व क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
16 जनवरी 2024 से प्रातः यात्रा प्रारंभ होकर बेड़ी पुलिया, धनुष चौराहा होते हुए राजापुर प्रस्थान करेगी व 16 जनवरी 2024 को कौशांबी में प्रवेश करने के साथ प्रयागराज श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, नंदीग्राम होते हुए यह यात्रा 19 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचेगी।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे से लेकर भरतकूप तक साफ सफाई कराएं। जिलाधिकारी ने भारत कूप के महंत श्री लव कुश दास से भी कहा कि मंदिर का सजावट कराएं। जिलाधिकारी ने पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी लिए जिस पर अपर मुख्या अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि यहां पर तीन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि साउंड की व्यवस्था व पीने का पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि जो मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे उसमें दो सफाई कर्मी अपने वर्दी में उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया की दुकान जो बाहर है उसको अंदर कराएं व रैन बसेरा की साफ सफाई भी सुनिश्चित कराएं ।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पॉलिथीन का प्रयोग न करें का बैनर बनवाएं। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को भी निर्देशित किया कि ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। तत्पश्चात उन्होंने खोही चौराहे का भी निरीक्षण किया उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड पर बालू व गोबर, झाड़ियां जो है उसकी साफ सफाई सुनिश्चित कराएं, खोही तिराहे से फ्लैग आफ का कार्यक्रम रखा गया है यहां पर मंच की व्यवस्था व साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
खोही के ही सभासद श्री अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यहां पर अपने संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि खोही तिराहे पर स्थित तालाब की साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि बरहा के हनुमान मंदिर के पास संबंधित महंत जी द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामायण स्थल का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि बिजली के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर साउंड चेयर व पार्किंग के साथ-साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पांडे, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।