बहराइच। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुए अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1503 निरीक्षण, 142 छापेमारी की कार्यवाही कर विभिन्न खाद्य पदार्थों के 180 नमूने संग्रहित किये गये। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 157 खाद्य पदार्थों के जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 63 अधोमानक, 11 असुरक्षित एवं 15 मिथ्याछाप नमून पाये गये।
अभिहित अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा 66 वाद न्याय निर्णायक अधिकारी के न्यायालय में एवं 08 वाद अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दाखिल किये गये। न्याय निर्णायक अधिकारी द्वारा 36 वादों में रू. 07 लाख 54 हजार 500का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। जिसमें रू. 05 लाख 86 हज़ार वसूल किये जा चुके हैं तथा की आर.सी. जारी की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 134 औषधियों के नमूने संग्रहित किये गये जिसमें 50 रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त रिपोर्ट में 02 औषधियां अधोामानक पायी गयीं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि न्याय निर्णायक अधिकारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय पर योजित किये गये वादों में प्रभावी पैरवी कर दोषियों को दण्ड दिलायें। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, परिषदीय विद्यालयों, अस्पताल, मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के मेस एवं भोजनालय की नियमित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में मौजूद कुछ सदस्यों द्वारा अजीनोमोटो को हानिकारक बताये जाने पर डीएम ने फूड काउण्टर्स पर बिकने वाली चाट, चाउमीन, बर्गर, पिज्ज़ा इत्यादि फास्टफूड की जांच करने के निर्देश दिये।
डीएम मोनिका रानी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि खुले खाद्य तेल की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए अपेक्षित कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि जनस्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए जिले में अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के माामलों में कड़ी कार्यवाही की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कास्मेटिक प्रोडक्ट्स, मेडिकल कन्ज़्यूमेबल आईटम्स के साथ जिले सुदूर एवं सीमावर्तीं क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जाय तथा शिविर आयोजित कर कोटे के दुकानों का पंजीकरण करने तथा आबकारी दुकानों के खाद्य लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी व अन्य अधिकारी, समिति के सदस्य, बहराइच केमिस्ट एसोसिएशन से महेश अग्रवाल व राजेन्द्र पटवारी, बहराइच उद्योग व्यापार मण्डल से बृजमोहन मातनहेलिया अमित मित्तल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।