डीएम ने पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश दिए

आजमगढ़ :जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने विभागीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न विभागीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किसी भी ग्राम पंचायत का पात्र लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, इसलिए पूरी गंभीरता एवं निष्ठा से सभी विभागीय अधिकारी निर्धारित समय से एवं निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं नामित नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ से सभी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायें तथा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थित भी दर्ज कराई जाए।

 उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों की सूचना तत्काल जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें तथा तत्काल संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन खुले स्थानों पर हो तथा कम से कम एक हजार व्यक्तियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि एलईडी वैन की प्लेसिंग उचित स्थान पर हो तथा अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी दी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें तथा किसी भी दशा में फर्जी रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार कितने पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ मिला, कितने वंचित रहे तथा किस कारण से वंचित रहे, इसकी सत्यापित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सीएचओ एवं एमओआईसी से ग्राम पंचायतवार कितने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बने, कितने लाभार्थी हैं, तथा कितने अवशेष हैं तथा किस कारण से, सत्यापित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आशा, एएनएम एवं ग्राम प्रधानों से सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड के पात्र लाभार्थियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान मोबाइल में ऐप को इंस्टॉल करने एवं कैसे स्वयं कार्ड बना सकते हैं, की जानकारी दी जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, एनआरएलएम एवं अन्य विभागों को योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।