निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भारत के नक्शे पर मानव श्रृंखला के बीच गुब्बारे उड़ाकर मतदान हेतु किया जागरूक

डॉ0 अनुराग द्वारा मतदान हेतु दिलाई गई शपथ

फतेहपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिन बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी0 इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह संयुक्त रूप महात्मा गांधी मैदान में बनाये गये भारत के नक्शे पर मानव श्रृंखला के बीच गुब्बारे उड़ाकर छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि जिन लोगों वोटर कार्ड बन गया है वह मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, के लिए आमजन मानस को भी जागरूक करे। 

      इसके उपरांत मुराइन टोला जाकर डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव की लगभग 100 वर्ष की वृद्धा माँ मालती देवी को पुष्पगुच्छ, साल व मीठा देकर सम्मानित किया।

         लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदय,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने फीता काटकर माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर, प्रेक्षागृह में मतदाता दिवस में बनायी गयी रंगोली का अवलोकन करके बच्चों से सवांद किया।  मतदाता दिवस  कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती बन्दना, मतदाता दिवस गीत, नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई।  मुख्य निर्वाचन आयोग ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि 16 करोड़ मतदाता हाल में 09 राज्यों में हुए चुनाव का शान्त पूर्ण भयमुक्त बिना चिंता के साथ वोट डाले। उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 96 करोड़ मतदताओ का उत्साह देखने को मिलेगा। आयोजित मतदाता दिवस के माध्यम से मतदाता जागरूक होंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहली बार मतदाता बनने वाले नवयुवक भयमुक्त के साथ मतदान करे और अपने साथियों को मतदान के लिये प्रेरित करेंगे।

      जिलाधिकारी महोदया ने मतदाता दिवस की  मतदाताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं/पुरुषों को मतदान में सरकार चुनने के अधिकार दिये गए हैं खास कर महिलाएं घर से बाहर निकलकर मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष के नीचे युवक, युवतियों को बुलाया गया है कि अपने माता, पिता, भाई, बहन, चाचा, चाची, एवं पास-पडोस के लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक करें। ताकि फतेहपुर प्रतिशत अच्छा रहें।

       पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि मतदाता दिवस में बच्चों द्वारा अच्छे गीत, नुक्कड़ नाटक, प्रस्तुत किये हैं ऐसे कार्यक्रम गांव/मोहल्लों में प्रस्तुत किये जायें तभी मतदाता मतदान के प्रति शत प्रतिशत जागरूक होंगे। उन्होंने महिलाओं, पुरुषों, युवा,दिव्याग,बुजुर्ग, लोगों को आवहहन किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में, कर्तव्यनिष्ठा,लगन,पारदर्शिता,ईमानदारी, ऊर्जावान के साथ भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।  और भारत को मजबूत बनाये।

     जिलाधिकारी महोदया द्वारा 240-विधानसभा सदर फतेहपुर,241 विधानसभा अयाह शाह, में वोटर कार्ड बनाने/मतदाता सूची  के प्रकाशन  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबल ऑफिसर,बी0आर0सी0,लेखपाल, अमीन,शासन से नामित यूथ आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव, नित्या त्रिपाठी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मोहम्मद कासिम को पहली बार मतदान में मताधिकार के प्रयोग हेतु ईपिक कार्ड दिया।

    डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव ने मतदाताओ को शपथ दिलायी।

    "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे" 

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,कर्मचारी सहित अध्यापक, छात्र/छात्राये उपस्थित रहे।

  जिलाधिकारी महोदया,पुलिस अधीक्षक महोदय ने संयुक्त रूप से प्रेक्षागृह प्रांगण से मतदाता जागरूकता की 04 एल0ई0डी0 वैनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों, कस्बो,ग्राम पंचायतो में मतदान के प्रति मतदाताओ को जागरूक करेंगी।