चित्रकूट । आज जिला सहकारी फेडरेशन डीसीएफ की आवश्यक बैठक बस स्टैंड स्थित श्याम दरबार में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन योगेश जैन ने की सचिव राजेश मिश्रा ने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की आगामी कार्यक्रम का एजेंडा भी रखा।
जिस पर उपाध्यक्ष आलोक द्विवेदी एवं डायरेक्टर सुरेश मिश्रा पंकज मिश्रा को फरवरी तक जन औषधि केंद्र की स्थापना हेतु नामित किया गया एक कार्यशाला के आयोजन हेतु भी चर्चा हुई इफको के कार्ड डेट उत्पादन केंद्र हेतु डायरेक्टर दिव्या त्रिपाठी एवं सारंगधर मिश्र को नामित किया गया इनके साथ राखी चौबे भी सहयोग करेंगे बैठक में सहकार भारती के लखनऊ से आए हुए तुषार श्रीवास्तव ने सहकारिता संबंधित विचार रखें एवं योजनाओं से अवगत कराया।
अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया की वर्तमान में उर्वरक वितरण परिवहन आदि में कृषि विभाग द्वारा अनावश्यक हस्तक्षेप कर कृत्रिम खाद का संकट उत्पन्न करने का प्रयास किया गया इस पर शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा एवं कार्यवाही की मांग की जाएगी जिससे अगले सत्र में व्यवस्था में और अच्छा सुधार हो सके इस बैठक में सहकार भारती के परमहंस त्रिपाठी राम सागर चतुर्वेदी कुलदीप सिंह सुनील द्विवेदी कामता धतूराहा हरिशंकर पुष्पराज एवं अनुराग द्विवेदी उपस्थित रहे बैठक के अंत में डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल जी की माता जी का पिछले दिनों निधन होने के कारण 2 मिनट का मौन भी रखा गया ।