चित्रकूट । अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय राज कमल की उपस्थिति में साइबर अपराधों की विवेचना सहित डिजिटल एविडेंस प्राप्त करने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में 01 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यशाला में चित्रकूट पुलिस को विख्यात साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डॉ0 रक्षित टण्डन द्वारा 01 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
इस कार्यशाला में जनपद के समस्त थानों में गठित साइबर हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिसकर्मी एवं आईटी एक्ट के विवेचक, साइबर सेल, स्वाट/सर्विलांस की टीम, समस्त थानों के साइबर अपराध व आईटी एक्ट के विवेचक, क्राइम ब्रांच टीम व स्वेच्छा से प्रतिभाग करने वाले अन्य पुलिसकर्मियों को साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड, नेट बैंकिग फ्राड, साइबर सिक्योरिटी, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फ्राड, ATM पिन सिक्योरिटी, ई-मेल सिक्योरिटी, सेक्सटोर्सन, हनी ट्रैप, OTP फ्राड, UPI फ्राड, QR कोड, ऑनलाइन शॉपिंग फ्राड के सम्बन्ध में जानकारी देने सहित वैज्ञानिक तरीके से साइबर अपराध की विवेचना करने के बारे में बताया गया । थानों में आने वाले पीड़ितों की किस प्रकार मदद करें के साथ साइबर अपराध से बचाव के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
विशेष रुप से बैंक फ्रॉड रोकने व सभी प्रकार के फ्रॉड के साक्ष्य संकलन करने के तरीके सहित डिजिटल एविडेंस व फिजिकल एविडेंस के साक्ष्य संकलन के वैज्ञानिक तरीके व विभिन्न ऐप के माध्यम से साइबर अपराध रोकने व साइबर अपराध का खुलासा करने के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रभारी साइबर सेल/सोशल मीडिया सेल निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना अर्जुन सिंह, निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी आषुतोष तिवारी, निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली कर्वी राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध थाना सरधुवा अंजनी कुमार सिंह पुलिस कार्यालय की साईबर सेल की टीम, सोशल मीडिया की टीम सहित जनपद के समस्त थानों से आये विवेचक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।