• आरोपियों में दो को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
ब्यूरो , बलिया । दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में गुरुवार की रात गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव आरोपी के घर में मिला। शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला बताया जा रहा है। युवती की कॉपी से एक नोट और व्हाट्सएप चैट भी बरामद किया गया है।
इस घटना से इलाके के लोग सन्न है।
धतुरी टोला निवासी नेहा सिंह (19) के पिता विनय सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को योजनाबद्ध तरीके से एक राय होकर सूर्य प्रताप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह उर्फ लड्डू सिंह, उनके पिता दवेन्द्र नाथ सिंह व उसकी माता सुनीता सिंह ने घर बुलाया। वहां सूर्य प्रताप सिंह उर्फ लड्डू सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है। पुलिस को मृतका की डायरी का एक पन्ना व व्हाट्सएप चैट मिला है। पुलिस सभी चैट स्क्रीनशॉट मोबाइल व डायरी का पन्ना अपने कब्जे में ले लिया हैं। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि घटना की जांच कई बिंदुओं पर की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान व रेवती के थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह व फोरेंसिक टीम पहुँचकर घटना स्थल की जांच की। सीओ ने पीड़ित को न्याय का भरोसा दिया।