सर्द‍ियों में जॉग‍िंग करने से दूर होती हैं ये समस्‍याएं

जॉग‍िंग करना सेहत के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है। जॉग‍िंग एक कार्ड‍ियो या एरोब‍िक एक्‍सरसाइज है। जॉग‍िंग करते समय आपको शरीर को तेज मूव करना होता है। जॉग‍िंग की स्‍पीड रन‍िंग से कम होती है इसल‍िए इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। यह वॉक और रन‍िंग के बीच की एक्‍सरसाइज है। सर्द‍ियों के द‍िनों में जॉग‍िंग करने से सेहत की कई समस्‍याएं दूर होती हैं। हम जॉग‍िंग करने के 5 फायदों के बारे में जानेंगे। 

1. हड्ड‍ियों का दर्द कम होगा

सर्दि‍यों के द‍िनों में एक्‍सरसाइज करने का महत्‍व बढ़ जाता है। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि पूरे द‍िन घर में बैठे रहने के कारण शरीर में अकड़न महसूस होती है। हड्ड‍ियों और मांसपेश‍ियों को स्‍वस्‍थ रखना चाहते हैं, तो जॉग‍िंग से अच्‍छा व‍िकल्‍प और कुछ भी नहीं है। जॉग‍िंग करने से ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा रहता है और शरीर के दर्द से राहत म‍िलती है।        

2. वजन कम होगा

सर्दि‍यों में जॉग‍िंग करने से वजन कम करने में मदद म‍िलती है। सर्दि‍यों का समय वजन कम करने के ल‍िए अच्‍छा माना जाता है। इस दौरान मेटाबॉल‍िज्‍म रेट को बढ़ाने और फैट को कम करने के ल‍िए रोज कम से कम आधा घंटा जॉग‍िंग करना चाह‍िए।      

3. सीजनल स्‍ट्रेस कम होगा

सर्दि‍यों में मौसम ठंडा होने का असर शरीर के साथ-साथ मन पर भी पड़ता है। सीजनल स्‍ट्रेस के कारण तनाव रहता है, काम में मन नहीं लगता और डाइट पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। सीजनल स्‍ट्रेस को कम करने के ल‍िए जॉग‍िंग एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है।

4. हार्ट की समस्‍याएं नहीं होंगी

सर्दि‍यों के द‍िनों में हार्ट को हेल्‍दी रखना चाहते हैं, तो जॉग‍िंग करें। जॉग‍िंग करने से हार्ट, लंग्‍स और ब्‍लड वैसल्‍स को स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है। जब शरीर की रक्‍त कोश‍िकाओं को ब्‍लड की सप्‍लाई ठीक ढंग से होती है, तो हार्ट समेत बाकी अंग भी ठीक से कार्य करते हैं।      

5. इम्‍यून‍िटी मजबूत होगी

अगर आप जॉग‍िंग करेंगे, तो इम्‍यून‍िटी मजबूत होगी। इम्‍यून‍िटी मजबूत होगी, तो सर्दि‍यों में होने वाली सीजनल बीमार‍ियों से राहत म‍िलेगी। एक्‍सरसाइज या जॉग‍िंग करने से इन्‍फेक्‍शन तुरंत ठीक नहीं होता, लेक‍िन समय के साथ इन्‍फेक्‍शन को ठीक करने में मदद म‍िलती है।