लालगंज । अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है । कण-कण में राम हैं, इसी के तहत शुक्रवार को मां कालिका मंदिर व पं. सूर्य नारायण मार्केट लालगंज में पूर्व मंत्री ने की साफ सफाई। सफाई अभियान में सहभागी बन पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकान्त ओझा ने प्राचीन मां काली के मंदिर व पं. सूर्य नारायण मार्केट स्थित मंदिर पर सफाई का कार्य किया, साथ रहे प्राचार्य पीएन सिंह आदि के द्वारा भी मंदिर परिसर की धुलाई करने के साथ ही झाड़, झंकार साफ किया गया और मंदिर परिसर को झाड़ू लगाकर साफ किया गया। इस मौके पर राहुल मिश्र मण्डल मंत्री, सचिन मिश्र आईटी सेल, निर्भय सिंह चौहान आईटी सेल, उमाशंकर मिश्र प्राचार्य, लालचंद्र पाण्डेय, राजेश सिंह आदि रहे ।
पूर्व मंत्री ने मंदिर परिसर की साफ सफाई