तरबगंज /गोंडा। क्षेत्र के परियांवा में हनुमान मंदिर से प्रारंभ किये गये पूजित अक्षत कार्यक्रम में विहिप की टोली ने साथ साथ धार्मिक पुस्तकें भी वितरित की।विहिप के जिलाध्यक्ष नंदिनी नगर डॉ विजय किशोर मिश्रा व जिला सहमंत्री गोपाल सिंह ने गांव में अक्षत वितरण कार्यक्रम की शुरुवात की। लोगों को श्री रामचरित मानस व सुंदरकांड की पुस्तकें भेंट करते हुए आगामी 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गांव में अखंड कीर्तन व सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन करने का आह्वान किया।
इसके साथ ही घरों पर भगवा ध्वज लगाने एवं दीपोत्सव मनाने की अपील की।इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य श्रीनरायन पांडेय, मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, ध्रुवचंद्र मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।