नजीबाबाद : आपको बता दें नजीबाबाद नगर पालिका परिषद में शाम 5:00 बजे से हो रही थी मुर्गा बिरयानी पार्टी। नगर पालिका परिषद नवनियुक्त अध्यक्ष इंजीनियर मुअज्जम व वार्ड मेंबर कर रहे थे एंजॉय। जिसमें तरह-तरह की नॉनवेज स्टॉल लगी हुई थी। जिसमें चिकन बिरयानी से लेकर कबाब तक भूने जा रहे थे।
और लबालब कबाबों के जाए के का लुफ्त उठाया जा रहा था। आनन फानन में शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसीलदार नजीबाबाद सार्थक चावला व आबकारी अधिकारी मोनिका यादव जिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल के आदेश पर नजीबाबाद नगर पालिका परिषद में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पूर्ण रूप से नगर पालिका की जांच की गई। देखना यह है कि क्या इस तरह से नगर पालिकाओं में पालिका अध्यक्ष द्वारा नॉनवेज पार्टी मनाना जारी रहेगा।
या बंद होगा। फैसला अब जनता और अधिकारियों के हाथों में है। जहां-एक तरफ उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबा की सरकार चल रही है और इधर नगर पालिका नजीबाबाद में धड़ले के साथ मुर्गा बिरयानी नगर पालिका के मेंन द्वार पर मुर्ग तोड़े जा रहे हैं। पत्रकारों ने तहसीलदार से पूछा तो तहसीलदार सार्थक चावला ने बताया की जांच की जा रही है सही तथ्य आने पर पूर्ण रूप से कार्यवाही की जाएगी।