लखनऊ। लखनऊ जीपीओ में 26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष एवं आनंद कुमार सिंह निदेशक डाक सेवाये द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पीएमजी लखनऊ ने अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं एवं बताया कि हमे भारतीय होने पर गर्व होना चाहिए। हम उस देश के वासी हैं जिस देश में सभी धर्मों का सम्मान होता हैं एवं किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, पीएमजी ने किया ध्वजारोहण