बांदा : जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, जन शिकायतें अधिक दिनों तक लम्बित नही रहने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में कुल 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 05 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए।
समाधान दिवस में राजस्व 43, पुलिस 04, विकास 06, स्वास्थ्य 02 व अन्य विभागों से सम्बन्धित 23 आवेदन पत्र प्राप्त हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में आजाद नगर मोहल्ले अतर्रा में जल निकासी की समस्या का निराकरण किये जाने के सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिमनी पुरवा निवासी एक फरियादी को पेंशन दिलाये जाने के लिए आज ही कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक गरीब फरियादी राजकुमारी की आवास के लिए जगह दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अतर्रा ग्रामीण में मण्डी समिति के सामने खराब रोड को ठीक कराये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने एक फरियादी द्वारा नगर पंचायत ओरन में जल जीवन मिशन द्वारा सड़क को पाइप लाइन डालने के बाद ठीक कराये जाने के सम्बन्ध अधिशाषी अभियंता जल निगम को सड़क की मरम्मत तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य उप जिलाधिकारी अतर्रा रावेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तहसीलदार अतर्रा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।