संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का किया गया आयोजन

फतेहपुर। दिन शनिवार को संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर के सभागार में उप जिलाधिकारी श्री प्रभाकर त्रिपाठी ने जन शिकायतों को सुना । सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, विकास, पुलिस, विद्युत् आदि विभागों से सम्बंधित कुल 103 शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ।

    संपूर्ण समाधान दिवस सदर में जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाए और जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार का विलम्ब नहीं होने पाये। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण समयबद्धता से भी करें।     

   इस मौके पर  पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, तहसीलदार सदर, परियोजना निदेशक डी0आर0 डी0 ए0,डी सी0 मनरेगा,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विधुत, अधिशाषी अभियंता पी0डब्ल्यू डी0,एस0एच0ओ0, सहित  जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।