आजमगढ़। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन बालक एवं बालिका प्रतियोगिता 2023-24, खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय पीलीभीत में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल बालिका वर्ग ने तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बैडमिंटन खेल प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय अंपायर करन श्रीवास्तव की सराहना करते हुए, उत्तर प्रदेश न्यायिक राज्य स्तरीय कैरम और चेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और गोल्ड मेडलिस्ट होने वाले आजमगढ़ के अपर जिला जज ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय ने बच्चों को सम्मानित किया,जिसका संचालन राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव/निदेशक अरविंद चित्रांश ने किया।
बैडमिंटन खेल प्रशिक्षक व अंतरराष्ट्रीय अंपायर करन श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों की टीम ने प्रतिभाग किया था, उन 18 मंडलों की टीम में कुल लगभग 180 खिलाड़ी प्रतिभाग किए थे,जिसमें आजमगढ़ मंडल के भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था यह प्रतियोगिता अंडर 14 के आयु वर्ग में आयोजित की गई थी, जिसमें आजमगढ़ के बालक वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी और बालिका वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया,बालक वर्ग में खिलाड़ी- शिवम,जमुना प्रसाद मौर्य, विकास सिंह, अक्षत राय, आर्यन राठौड़ और अश्रुत सिंह तथा बालिका वर्ग में शगुन वर्मा, शौर्यमी सिंह, अंशिका चित्रांश, आराध्या यादव,दीप्ति यादव, और तनुजा राठौर ने भाग लिया था,इन सब खिलाड़ियों के बीच आजमगढ़ के दो खिलाड़ियों को उदयमान खिलाड़ी होने का भी गौरव प्राप्त हुआ।
जिससे जिला खेल कार्यालय व जिला बैडमिंटन संघ पीलीभीत द्वारा इन दोनों खिलाड़ियों को उदयमान खिलाड़ी के सम्मान से सम्मानित किया गया और जो बालिका वर्ग में युगल वर्ग में जोड़ी शगुन वर्मा व शौर्यामी सिंह और तनुजा राठौर और आदित्य यादव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ उन्हें भी सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर आजमगढ़ के अपर जिला जज जैनेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा माला पहनाकर मेडल और प्रमाणपत्र के द्वारा सम्मानित किया गया, बताते चलें कि खेल को बढ़ावा देने वाले अपर जिला जज,उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय न्यायिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
बैडमिंटन के माहिर खिलाड़ी अपर जिला जज को जब ज्ञात हुआ कि आजमगढ़ मंडल के खिलाड़ियों ने बालिका वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है तो उन्होंने खिलाड़ियों को माला पहनाकर, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किये और बच्चों को मिठाई खिलाये,इस उपलब्धि पर जिला खेल कार्यालय व क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अरुणेंद्र कुमार पांडेय ने बच्चों को बधाई देते हुए बैडमिंटन खेल प्रशिक्षक करन श्रीवास्तव को बधाई दिये कि वह इसी तरीके बैडमिंटन के क्षेत्र में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।
जिससे जनपद के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन होता रहे, आजमगढ़ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. डीपी राय और सचिव डॉ. पीयूष सिंह यादव और जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ खिलाड़ी के.एम. श्रीवास्तव ने बहुत सी बधाइयां दिए। अभिभावक आशा वर्मा,संजय वर्मा,सुधीर कुमार यादव,राष्ट्र धर्म सिंह,प्रिया सिंह व सीनियर खिलाड़ी अंश पाठक,हर्ष पाठक शुभम राव, माया कुमारी और ऋषिका यादव आदि लोग उपस्थित थे। खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने हेतु अपर जिला जज ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय का आभार के साथ संयोजन और संचालन राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव/ निदेशक अरविंद चित्रांश और व्यवस्था खेल संरक्षक के. एम. श्रीवास्तव ने किया।