अभियान चलाकर पैमाइश के वादों का निस्तारण करायें: मण्डलायुक्त

आज़मगढ़ : मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि मण्डल के जनपदों में पैमाइश के कम वाद लम्बित हैं, इसलिए अभियान चलाकर इन वादों का शीघ्र निस्तारण करा लिया जाय, जिससे मण्डल एवं जनपदों की रैंकिंग में अपेक्षानुसार सुधार हो सके। मण्डलायुक्त श्री चौहान मंगलवार को देर सायं आयुक्त सभागार में मुख्यमन्त्री डैशबोर्ड के अधार पर राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपद मऊ में पेट्रोल पम्पों के सत्यापन एवं मुद्रांकन की स्थिति खराब मिलने पर बाट माप विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि इस ओर तत्काल ध्यान देकर अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित किया जाय। 

सम्पत्ति नामान्तरण की समीक्षा में जनपद आज़मगढ़ में समय सीमा के बाद 22 मामले लम्बित पाये गये, जिस पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आज़मगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में नोटिस जारी कर दी गयी है, शीघ्र निस्तारित करा दिया जायेगा। इसी प्रकार जनपद मऊ में परिवहन विभाग के स्तर पर समय सीमा के उपरान्त ट्रेड सर्टीफिकेट जारी करने के 7 मामले लम्बित पाये गये। 

इस पर मण्डलायुक्त ने असन्तोष व्यक्त करते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर सभी मामलों को निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कुछ विभागों के प्रगति ठीक होने के बावजूद गलत फीडिंग के कारण मण्डल एवं जनपद की ग्रेडिंग प्रभावित होने को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जिन विभागों की फीडिंग सही नहीं हुई, वह तत्काल मुख्यालय से सम्पर्क कर सही फीडिंग करायें, ताकि वास्तविक स्थित परिलक्षित हो सके।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा में जनपद मऊ में कृषि भूमि से अकृषिक भूमि किए जाने की स्थिति ठीक नहीं मिलने पर अपर जिलाधिकारी, मऊ को इन मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाकर आगामी बैठक तक सुधार लाने का निर्देश दिया। कुर्रा बंटवारा वाद में आजमगढ़ सी, बलिया बी एवं मऊ सी ग्रेड में, नामान्तरण वाद निस्तारण में आज़मगढ़ डी, बलिया ई एवं मऊ सी, निर्विवाद उत्तराधिकार वाद निस्तारण में आज़मगढ़ सी, बलिया सी एवं मऊ डी तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन वाद निस्तारण में आजमगढ़ सी, बलिया ई एवं मऊ सी ग्रेड में मिलने पर मण्डलायुक्त श्री चौहान ने तीनों जनपदों के अपर जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन वादों की नियमित रूप से मानीटरिंग कर शीघ्रता से निस्तारित करायें, जिससे मण्डल एवं जनपदों की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार हो सके।

इस अवसर पर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) आज़मगढ़ आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी मऊ सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन, मुख्य अभियन्ता विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, डीआईजी स्टाम्प वीके तिवारी, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी श्रीराम सरोज सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।