तहसील बार एसोसिएशन सिकन्दरपुर के अध्यक्ष अकरेश यादव एवं उदयनारायण सिंह महामंत्री बने

ब्यूरो , सिकन्दरपुर (बलिया) : तहसील बार एसोसिएशन सिकन्दरपुर का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। चुनाव को लेकर तहसील परिसर में पूरे दिन काफी गहमा गहमी रही। सम्पन्न चुनाव में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के पद पर मतदान हुआ । जबकि महामंत्री,संयुक्त मंत्री,उपाध्यक्ष पद पर एक ही प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी एल्डर कमेटी के चेयरमैन मुख्तार अहमद ने बताया की अध्यक्ष पद हेतु कुल 54 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । 

जिसमे से अमरेश यादव को 33 व शंभूनाथ दूबे को 20 मत मिले जबकि एक मत नोटा का रहा।इस प्रकार 13 मतों के अन्तर से अमरेश यादव विजई घोषित किए गए। कोषाध्यक्ष पद पर मणिशंकर श्रीवास्तव को 30 व विद्यासागर को 24 मत मिले जिसमे मणिशंकर को विजई घोषित किया गया। वही उपाध्यक्ष पद पर सुरेश यादव , महामंत्री पद पर उदय नारायण सिंह व संयुक्त मंत्री पद पर जितेश कुमार वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

 परिणाम घोषित होने के बाद अधिवक्ताओं ने निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान सुशील सिंह, नवल मणि पांडेय, मदन मोहन राय, अनिल राय, प्रेमनरायन सिंह आदि मौजूद रहे।